उत्तर प्रदेश

विंढमगंज थाने के अंतर्गत विवाहिता सहित दो ने लगाई फाँसी,परिजनों में मचा कोहराम

घर के अंदर साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलिला की समाप्त

विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र:-थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दोपहर के बाद ग्राम पंचायत मेदनीखाड में मृतक देवन्ती देवी लगभग 30वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार ने अपने घर के अंदर बड़ेर में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेदनीखाड़ के निवासी कृष्ण कुमार पुत्र शिवचरण यादव की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व ग्राम पचावर थाना सनावल जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ मे हुआ था ।अक्सर घरेलू आपसी विवाद दोनों गोतनी में हुआ करता था इसी क्रम में आज सुबह दोनो गोतनी में झगड़ा झंझट से तंग होकर गुस्से में देवंती देवी खुद को अपने ही घर में साड़ी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतिका के तीन लड़की है छोटी गोतनी के मौत हो जाने पर बड़ी वाली गौतनी कौशल्या देवी बेहोश पड़ी है मौके पर पहुंचे  विंढमगंज एसआई सुनील सिंह ने शव को अपने कब्जे में रखा है तथा बेहोश पड़ी कौशल्या देवी को 108 एंबुलेंस के द्वारा् विन्ढमगंज उप स्वास्थ्य ले गए।मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जूटी है। लगभग 2 घंटे के बाद मृतिका के घर वाले के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा कराकर अंत्य परीक्षण हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया एसआई सुनील सिंह ने कहा कि मृतका के मायके वाले अगर प्रार्थना पत्र देते हैं तो उसका अवलोकन करने के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा

दूसरी घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के गोइठा गांव में मंगलवार की सायं एक किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकते मिलने से गांव में हड़कंप मच गई।आनन फानन में ग्राम प्रधान सहित अन्य मानिंद लोगों ने संदिग्ध मौत पर पर्दा डालने में जुट गए और बिना पुलिस को सूचना दिए ही समझौता कराकर किशोरी की अंतिम संस्कार कर दिया गया।मामले में विंढमगंज पुलिस को सूचना न देना और ग्राम प्रधान द्वारा समझौता कराकर किशोरी का अंतिम संस्कार कराया जाना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर किशोरी ने आत्महत्या की थी तो विंढमगंज पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई।वहीं ग्रामीणों के बीच चर्चा ये भी है कि उक्त मृतक किशोरी ने स्वयं आत्महत्या नही की है।ग्रामीणों के बीच यह भी जोरो से चर्चा है कि बेटी के मौत की कीमत लगाकर समझौता कराया जाना कही से भी न्यायसंगत नही है।
इस सम्बंध में जब ग्राम प्रधान गरीबा पाल से सेलफोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में ऐसी कोई बात नहीं है,हालांकि समझौते की बात कहकर प्रधान ने फोन कट दिया।वहीं विंढमगंज थाना प्रभारी सूर्यभान ने कहा कि इस तरह की घटना की सूचना नही मिली है, अगर सूचना मिलती हैं या लिखित तहरीर परिजनों द्वारा दिया जाता हैं तो मामले की जांच की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button