बासीन में दिखावे के लिए विभाग खोड़वा रहा ट्रेंच
बासीन में दिखावे के लिए विभाग खोड़वा रहा ट्रेंच
मिलीभगत से वन भूमि जोतने वाला मानजीत गुप्ता के वास्तविक वन भूमि के कब्जा को छोड़ जंगल की ओर खुदवाया जा रहा ट्रेंच
दुद्धी (रवि सिंह)सोनभद्र| विंढमगंज वन रेंज के अंतर्गत करहिया बड़ा बासीन में प्रभागीय अधिकारी के दौरे और निर्देश के बाद भी वन भूमि जोतने वाला मानजीत गुप्ता से विभाग वन भूमि को कब्जा ना लेकर जोती गयी 13 बीघा भूमि से आंशिक भूमि में ही ट्रेंच खुदवा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ।ग्रामीणों का आरोप है कि वाचर शोभनाथ यादव ने साठ गांठ कर जोत कोड़ की गई भूमि को सुरक्षित छोड़कर कुछ आंशिक भाग पर ट्रेंच खुदवाई जा रही है जिससे यह पूर्ण रूपेण साबित हो जाये कि जोत कोड की गई वन भूमि कब्जेधारी मानजीत गुप्ता की पुराना कब्जा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वाचर वास्तविक कब्जेधारी की जमीन छोड़कर हम ग्रामीणों का जमीन में ट्रेंच खुदवा रहा है जिससे उसकी बनती नहीं या शंका है कि इन्ही के कहने पर डीएफओ का गांव में दौरा हुआ। ग्रामीण बताते है कि कुल मिलाकर वाचर को उच्च अधिकारियों का गांव में दौरा नागवार लगा और वह सीधे साधे ग्रामीणों को यह कह कर खौफ बना रहा है कि सबकी जमीन जिसने धारा 20 में कब्ज़ा किया हैं वापस लिया जाएगा।जबकि अभी हाल फिलहाल में जंगल की ओर बढ़कर जोती गयी व्यक्ति विशेष की भूमि में ट्रेंच नहीं खुदवाई गयी।
वाचर ने गांव के भिरगुन यादव के खिलाफ ग्रामीणों को लामबंद करना शुरू कर दिया है कि इसी के वजह से अधिकारियों का दौरा हुआ है।इस कारण गांव में हालत यह बनती जा रही है कि जिसने वन भूमि पर कब्जा करने वाले भिरगुन गुप्ता के परिवार के खिलाफ साजिश बुनना शुरू कर दिया है। बासीन के अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यहां कि 60 प्रतिशत भूमि धारा 20 है जिन्हें किसानों ने बाप दादा से कब्जियाया हैं, अगर वह विभाग को कब्ज़ा खाली कराना ही है तो मानजीत गुप्ता द्वारा कब्जा की गई भूमि को पहले खाली करवाये जो नया जोत कोड़ है।लेकिन वाचर के मुताबिक डीएफओ साहब ने कहा है कि नई पुरानी सभी धारा 20 खाली कराकर ट्रेंच खुदवाया जाएगा जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों ने कहा कि वन भूमि में नया जोत कोड़ खालीं कराया जाए जो वास्तव में किया गया है।यह नहीं कि वाचर जहाँ तहां खौफ बनाने के लिए ट्रेंच खुदवा रहा है जिससे हित सध जा रहा है उसे छोड़ दे रहा है।इस मामले में रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि नए अतिक्रमण की हुई वन भूमि हर हाल में कब्जे में ली जाएगी।दिखवाते हैं कि क्या मामला हैं।
गांव का वाचर ग्रामीणों में उपजा रहा रंजिश व फसाद
दुद्धी।कई सालों से तैनात वाचर पर अधिकारियों को बरगलाने व ग्रामीणों में धौस जमाकर धनउगाही करने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया है।वाचर गांव में ग्रामीणों के बीच आपसी रंजिश व फसाद उपजा रहा है कि है।कि फलाने के कहने पर कब्जा हटाया जा रहा है।जिससे ग्रामीणों के बीच गुटबाजी होना शुरू हो गया है जिससे गांव में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।ग्रामीणों के अनुसार वाचर ने पिछले 15 – 20 सालों के दरमियान सैकड़ो बीघा वन भूमि निजी स्वार्थ साध कब्जा करवाया गया है।