उत्तर प्रदेशसोनभद्र

ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

 

0 सदर तहसील अंतर्गत कसया खुर्द, ग्रांटों ने डीएम दफ्तर में सौपा पत्र

0 चकबंदी विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमानी करने का लगाया आरोप

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को सदर तहसील अंतर्गत-कसया खुर्द, गांव के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा वर्तमान में हो रहे चकबंदी को लेकर उनके अधिकारियों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम ऑफिस में पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
अध्यक्षता कर रहे
गुलाब भारती पुत्र रामप्यारे, तेजबली पुत्र बरसाती, श्यामसुन्दर पुत्र सुमेर, रामरक्षा पुत्र श्रीराम, रामेश्वर सिंह पुत्र स्व० बेचन सिंह समस्त निवासीगण ग्राम-कसया खुर्द, परगना-बड़हर, ग्रामीणों ने बताया कि
प्रार्थीगण उपरोक्त नाम व पते के निवासी हैं तथा उक्त ग्राम सभा चकबन्दी की जद में है। उक्त ग्राम सभा वर्तमान समय में आराजी नम्बर पर दर्ज होने के बावजूद इसके सर्वे आफिसर मनमाने ढंग से उक्त ग्राम-कसया खुर्द में C-H-18 की प्रक्रिया कर चुके हैं। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में उक्त ग्राम-कसया खुर्द के जनमानस के लिए काफी दिक्कत / परेशानी व जनमानस को जान-माल की परेशानी हो सकती है, जबकि पूरा ग्राम-कसया खुर्द पूर्व में संक्रमणीय भूमिधरी थी, लिहाजा ऐसी स्थिति में प्रार्थीगण के प्रार्थना-पत्र को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान समय में उक्त ग्राम-कसया खुर्द के भूखण्ड को C-H-18 को रोकते हुए उक्त बस्ती को सुरक्षित अथवा श्रेणी-6 अथवा हरिजन आबादी किया जाना आवश्यक एवं न्याय संगत होगा

ग्रामीणों ने बताया कि प्रार्थीगण के प्रार्थना-पत्र को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान समय में उक्त ग्राम-कसया खुर्द के भूखण्ड को C-H-18 को रोकते हुए उक्त बस्ती को सुरक्षित अथवा श्रेणी -6 अथवा हरिजन आबादी किये जाने का आदेश करने की कृपा करें। इस मौके पर रामेश्वर सिंह, राम रक्षा, श्याम सुंदर ,तेजबली, अखिलेश, गुलाब ,पुष्प लता, राम जिजोखन,रामा,पंकज,रामकृत यादव,धीरेंद्र,जोगेंद्र,रवि,मोहन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button