उत्तर प्रदेशसोनभद्र
फोरलेन पर बेतरतीब खड़े वाहनों से जाम, के साथ दुर्घटना को दे रहे दावत,

वली अहमद सिद्दीकी
शक्ति नगर सोनभद्र, वाराणसी शक्तिनगर मुख्य पर अनपरा से शक्तिनगर फोरलेन पर जगह जगह बेतरतीब वाहनों का खड़ा रहना दुर्घटना की आशंकाएं बनी रहती है शक्ति नगर के क्षेत्र बीना में फोरलेन पर गाड़ियों के कतार तीन तीन लाइन तक बनी रहती है बिना बस स्टैंड से बांसी तक इस कदर जाम रहती है के ड्यूटी आने जाने वालों में बराबर भयसा सा बना रहता है कर्मचारी सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है चालक ट्रेलर खड़ा कर खुले में शौच करते हैं प्रशासन व सुरक्षा गार्ड की लापरवाही है जबकि आदेश भी है की फोरलेन पर अगर गाड़ी खड़ी होती है तो फौरन चलान करें आखिर इस तरह की लापरवाही क्यों,है