सोनभद्र, अनपरा,अवैध अतिक्रमण पर चला वन विभाग का डंडा वन विभाग की कार्यवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप।

वली अहमद सिद्दीकी/ उमेश सिंह
सोनभद्र, अनपरा,अवैध अतिक्रमण पर चला वन विभाग का डंडा
वन विभाग की कार्यवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप।
सोनभद्र अनपरा थाना क्षेत्र के अनपरा मोड़ प्रभागीय वन अधिकारी रेणुकूट महेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अनपरा वन रेंज के रेंजर नवीन कुमार राय के नेतृत्व में वन विभाग की जमीन पर बांस, बल्ली व टीना से किए गए अवैध कब्जे को वन विभाग की टीम ने सोमवार को ध्वस्त करके, अवैध अतिक्रमणकारियो को कड़ा संदेश दिया वन विभाग अवैध कब्जे को लेकर सक्रिय हो गया है तथा क्षेत्र में वन विभाग की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे कब्जाधरियों को हटाने के लिए वन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार लिया है अनपरा वन रेंज के रेंजर नवीन कुमार राय ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में दुबारा कब्जा करने की कोशिश की गई तो कानूनी कार्यवाई की जाएगी। वन विभाग की इस कार्यवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। कब्जा हटाने गयी टीम में अनपरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी रेनुसागर अरशद खान एवं कोतवाली के समस्त हेड कांस्टेबल वन रेंज अनपरा के वन दरोगा संजय दुबे, राधाकृष्ण पाण्डेय, प्रेम शंकर पाण्डेय, रामलगन, रामअशीष विश्वकर्मा, राजू कुमार, शिवमंगल , वन विभाग के साथ वन कर्मियो की टीम लगी रही। इस बाबत वन विभाग के वन दरोगा रामलगन पाण्डेय ने बताया कि अवैध कब्जे की सूचना पर उक्त कार्यवाई की गई। वन विभाग की कार्यवाई से एक ओर जहां अवैध कब्जाधरियों में हड़कंप की स्थिति है वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग की कार्यवाई की प्रशंसा भी की जा रही