उत्तर प्रदेश
दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश प्रसाद का निधन,शोक

सोनभद्र। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश का निधन मंगलवार को वाराणसी में उपचार के दौरान हो गया। इस बात की खबर लगते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी । वह काफ़ी बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे । काफ़ी लम्बे समय तक पत्रकारिता में अपना समय दिया था। वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार वाराणसी स्थित एक अस्पताल में चल रहा था कि आज ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। निधन की जानकारी मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके निधन पर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।