उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)15 सूत्रीय मांग को लेकर खेत मजदूर का ब्लाक पर प्रदर्शन और सौंपा ज्ञापनविभिन्न मांगों साथ जिले कैमूर विश्वविद्यालय और एम्स स्थापना की भी  माँग सोमवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर के कार्यकर्ताओं ने विकास खंड कार्यालय चोपन पर चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किसानो, मजदूरों , छात्रों और अन्य जनहीत के सवालों के समाधान हेतु सुबह 11 बजे से धरना दिया और महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नामित 15 सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ को सौंपा ।

भारतीय खेत मजदूर यूनियन और अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त बैनर तले राष्ट्रव्यापी आवाहन पर उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने चोपन विकास खंड कार्यालय पर सोमवार को सरकार की किसान, मजदूर, नौजवान व छात्र जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए यूनियन के नेताओं ने कहा कि आज कोरोना संकट काल दौरान भी  राज्य व केन्द्र की सरकारें आपदा में अवसर तलाश रही हैं जनता के बुनियादी सवालों को नजरअंदाज कर सिर्फ कुर्सी बनाने व बिगाड़ने की राजनीति में व्यस्त हैं । देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी , भुखमरी अपने चरम सीमा पर है , किसानों , मजदूरों , छोटे ब्यापारियों और छात्रों व नौजवानों की हालत किसी से छुपी नहीं है फिर भी  इनकी अनदेखी गंभीर सवालो के साथ सरकार की मंशा पर संदेह पैदा करती है । हम लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने वाले लोग हर कदम पर जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर सरकार से लड़ते रहेगें । यूनियन के नेताओं ने बताया कि आज के कार्यक्रम में मनरेगा, किसानी , बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी , शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ पेट्रोल / डीजल के बढ़ते दाम के सवालों को लेकर साथ ही कोविड 19 कोरोना जैसी महामारी के चलते प्रभावित प्रत्येक परिवार को प्रति माह 7500 रु० लगातार छ: माह तक आर्थिक सहायता के रुप में दिये जाने की मांग आज के प्रमुख मांगों में है । इसके साथ ही जनपद में उच्च शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कैमूर विश्वविद्यालय और एम्स जैसे संस्थान की स्थापना हो और स्थानिय कल कारख़ानों में स्थानिय शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी के लिए 60% सीट सुनिश्चित हो ।इस दौरान आर के शर्मा , राम लाल सिंह बारी , अमर नाथ सूर्य , हृदय नारायण गुप्ता , मो० मुस्तफा , संजय रावत ,कतवारु कोल , बुद्धि राम खरवार व दिनेश्वर बर्मा आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button