उत्तर प्रदेश
रक्षाबंधन के पर्व के मद्देनजर जिला कारागार में एक अगस्त तक बहनों द्वारा राखी उपलब्ध कराने की व्यवस्था
रक्षाबंधन के पर्व के मद्देनजर जिला कारागार में एक अगस्त तक बहनों द्वारा राखी उपलब्ध कराने की व्यवस्था
सलखन(सरफुद्दीन सवाददाता)सोनभद्र।भाई बहनों की पवित्र रक्षा बंधन के पावन पर्व के मद्देनज जेल निदेशालय के निर्देश पर सोनभद्र के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कारागार में निरुद्ध बन्दियो को उनकी बहनों द्वारा उपलब्ध कराई गई राखी बधवाने की व्यवस्था की गई है।कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए किये जा प्रयासों के तहत बन्दियो की मुलाकात बन्द चल रही है अतः यह व्यवस्था की गई है कि सभी बहनें दिनांक 01अगस्त तक कारागार पर लिफाफे में राखी उपलब्ध करा दें ताकि उसे सैनेटाइज करके दिनांक रक्षा बंधन के दिन उनके भाइयों को प्रदान की जा सके। लिफाफे उपलब्ध कराते समय बन्दी का नाम व पिता का नाम व अपना नाम व पता दिनांक सहित जरूर लिखें।