बैंक ऑफ बड़ौदा म्योरपुर स्थापना दिवस पर बच्चों को शिक्षण सामग्री और टिफिन किया वितरित

म्योरपुर(सत्य पाल सिंह) शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालय गड़िया प्रथम में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बैंक ऑफ बड़ौदा 115 वें स्थापना दिवस पर शाखा म्योरपुर द्वारा कापी,पेन शिक्षण सामग्री सहित टिफिन,टाफी वितरित किया।सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।शाखा प्रबंधक नितेश कुमार ने सभी बच्चों को सामग्री वितरित करते हुए कहा कि बड़ौदा के महाराजा श्रीमंत सयाजीराव गायकवाड़ ने 20 जुलाई, 1908 को गुजरात की बड़ौदा रियासत में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना की है इस वर्ष 115 वें स्थापना पर पिछड़े क्षेत्र में समाज हित में बैंक सामग्री वितरित कर रहा है आगे कहा कि हमारे बैंक का ग्राहकों के साथ अटूट विश्वास रहा है और सरकार द्वारा संचालित योजनाएं भी जरूरत मंद को लाभान्वित की जाती है।इस दौरान शाखा प्रबंधक नितेश कुमार,सहायक प्रबंधक शंकर झा, प्रभारी प्रभारी प्रधानाध्यापक देव नारायण गुप्ता,कैशियर चंद्रदेव भारती,राममिलन बैंक कर्मी सहित शिक्षामित्र मुकेश कुमार,जगत नारायण मौजूद रहे।