ब्रेकिंग न्यूज़,,,,, सोनभद्र, अनपरा, बाइक व डम्फर में टक्कर एक युवक की दर्दनाक मौत एक की हालत गंभीर
वली अहमद सिद्दीकी
सोनभद्र , अनपरा थाना अंतर्गत ककरी मोड़ पर चौराहे पर आज सुबह दो युवक सुबह अपने घर से रेनुकूट तुर्रा से बीना एनसीएल परियोजना में जा रहे थे तेज रफ्तार टिपर बिना शक्तिनगर की ओर जा रही थी बाइक सवार को कुचलते हुए चला गया जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है जानकारी के अनुसार पता चला है कि युवक रेणुकूट तुर्रा का रहने वाला है जो कि आज सुबह बीना की तरफ ठेकेदारी का कार्य कर रहे थे जो कि एक युवक का नाम कौशल दुबे बताया जा रहा हैदूसरे का अभी तक पुष्टि नहीं हुआ है दोनों युवक लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच में थे स्थानीय लोगों द्वारा चौकी इंचार्ज को सूचना दिया गया आनन फानन में मौके पर रेनू सागर चौकी इंचार्ज अरशद खान पहुंचे तत्काल घायल युवक को नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया स्थानीय लोगों का आरोप है कि चौड़ीकरण रोड में गलत तरीके से रोड बनाया जा रहा है जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है*