उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र,शक्तिनगर, 15000, के इनामी फरार चल रहे अभियुक्त को कट्टा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार ,कर भेजा जेल

वली अहमद सिद्दीकी,,
सोनभद्र,शक्तिनगर, 15000, के इनामी फरार चल रहे अभियुक्त को कट्टा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार ,कर भेजा जेल पुलिस अधीक्षक, आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में में फ़रार अभियुक्त पर पुरस्कार घोषित गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना शक्तिनगर पुलिस, अपराध शाखा,सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना शक्तिनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 11/2020 ipc की धारा379,422,420,467,468,3( 2) लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम से सम्बंधित 15000 का पुरस्कार घाषित अभियुक्त मोहम्मद इस्तियाक कुरैसी पुत्र मुहमद मुमताज कुरैशी वार्ड 3 मेन मार्ककेट ग्रीन रोड सिंगरौली ,थाना मोरवा , सिंगरौली मप्र0 को एक कट्टा व दो कारतूस के साथ शक्ति नगर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया