अपडेट:पिकनिक मनाने आया युवक धधरौल बाँध के एक तखवा के समीप डूबा
अपडेट::पिकनिक मनाने आया युवक धधरौल बाँध के एक तखवा के समीप डूबा
सोनभद्र : रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में स्थित धंधरौल बांध के समीप पिकनिक मनाने के दौरान बुधवार की दोपहर एक युवक डूब गया। गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन शाम छह बजे तक उसे खोज नहीं सके।
चंदौली जिले के बिठवल गांव निवासी योगेंद्र (25) पुत्र राजकुमार कुछ दिन पूर्व अपने रिश्तेदारी करमा थाना क्षेत्र में आया था। बुधवार की सुबह अपने पांच-छह रिश्तेदारों के साथ पिकनिक मनाने धंधरौल बांध गया था। नहाते समय योगेंद्र का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जब तक लोगों ने देखा तब तक वह डूब चुका था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रामपुर बरकोनिया पुलिस सहित एएसपी ओपी सिंह, सीओ सदर ने चोपन से गोताखोर बुलवाकर बांध में युवक के शव की तलाश की जा रही थी।