उत्तर प्रदेश

श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक गुंजे हर हर शिव महादेव की जयकारे

(अनिल जायसवाल)डाला सोनभद्र- सावन माह के अंतिम सोमवार हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के तत्वावधान में बाबा भोले नाथ एवं पार्वती जी का झांकी के साथ भव्य कांवर यात्रा निकाली गई
हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के द्वारा 2018 से लगातार हर वर्ष समिति द्वारा आयोजित की जाती है। पिछले वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर समिति द्वारा यात्रा नहीं निकाली गई थी
सोमवार सुबह छः बजे से डाला नगर के शिव भक्तों ने चोपन सोन नदी घाट पहुंचकर जल भर नियमानुसार डाला श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर शिव पार्वती झांकी के साथ लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर जलाभिषेक किया गया एवं समिति द्वारा शिवभक्तों के आनंद को बढ़ाने हेतु विभिन्न सांस्कृतिक व मनमोहक कार्यक्रमों भी आयोजित किया गया था कोरोना काल के पहली बार शिव भक्तों की भिड़ एक साथ जलाभिषेक किया और हर हर महादेव की जयकारे से पूरा नगर गूंज उठा
कावर यात्रा को लेकर मंदिर के मुख्य पुजारी मुरली तिवारी ने बताया कि सावन माह में जो भी भक्त सच्चे मन जलाभिषेक व विधिः विधान से पूजन कर दरबार में माथा टेक कर अर्जी लगाता है उसकी मनोकामना बाबा भोले नाथ जल्द ही पूर्ण करते हैं और सदा सहाय रहते हैं सावन माह पवित्र माह के रूप में माना जाता हैं
इस दौरान चोपन से डाला के बीच युवा समाज सेवीयो के द्वारा जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था की गई थी इसी क्रम में डाला बारी खन्ना कैंप के सामने जय मां दुर्गा समिति डाला बाड़ी के सदस्यों द्वारा कावर यात्रीगण पर पुष्प वर्षा किया गया व जलपान करवाया गया जिसमें राकेश पटेल पन्ना लाल विश्वकर्मा रामधारी अरुन चन्द्र उर्फ प्रभाकर सिंह मुकेश चौधरी टाटा चौधरी राजेश शासनी एवं सेवा लाल सामिल रहें।
डाला बाजार के रामलीला मैदान के सामने जेसीबी मशीन के सहारे कांवरियों पर पुष्प अर्पित किए गए साथ ही डाला चुड़ी गली मोड़ पर हिंदू मुस्लिम मिलकर कावर यात्रीगण का स्वागत कर जलपान करवाया
वहीं श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद के रूप में चना युक्त सुजी का हलवा वितरण किया गया जिसमें संजय मित्तल ओमप्रकाश तिवारी सुधीर सिंह, श्री निवास सिंह, विनोद, दिनेश जैन, जितेंद्र ठाकुर, गंगासागर, सूर्यभान सिंह, एवं युवाओं ने सहयोग प्रदान किए

हर हर महादेव कावर सेवा समिति के पदाधिकारियों में अंशु पटेल, अनिकेत श्रीवास्तव सौरभ सिंह आदित्य पांडेय नन्हे मिश्रा रामू गौड़, गोविंद भारद्वाज, अवनीश कुमार पांडे,अरविंद भारद्वाज, अनिकेत निषाद, राकेश जायसवाल, विवेक सिन्हा, बच्चा, राहुल चौधरी, शिवम वर्मा, श्रीकांत पांडे, दिलकुम अंसारी, अमित मिश्रा, गंगा सागर, विकास जैन, रितेश, सत्यम राय, रामा, गौतम भारद्वाज, समशेर, शैलेश पांडे, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button