उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए जिला जज ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी
सोनभद्र जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत व्यापक प्रचार प्रसार के लिए माननीय जिला जज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किए इस प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों के बीच 13अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी के लिए सुदूर अंचलों में प्रचार प्रसार किया जाएगा ।
वही राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी श्रीमती निहारिका चौहान अपर जनपद सत्र न्यायाधीश पोक्सो ने बताया कि इस प्रचार वाहन का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों तक पहुंचाना है जिससे आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी हो सके इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विनय कुमार सिंह व लीड बैंक मैनेजर अरुण कुमार पांडेय सहित कई बैंक कर्मी उपस्थित रहे।