पट्टे की जमीन को लेकर विवाद व मारपीट,तीन घायल

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: करमा थाना क्षेत्र के जोगिनी गांव में पट्टे की जमीन को लेकर हुए विवाद व मारपीट में एक ही परिवार के पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जोगिनी गांव निवासी बेचू यादव (60) उनकी पत्नी मीरा (55) व पुत्र प्रदीप (18) को मंगलवार को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस द्वारा भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल बेचू यादव के पुत्र बबलू ने बताया कि उनके पिता को 25 साल से पट्टे की जमीन मिली है, जिस पर दबंग लोग जोतने बोने नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में बेचू यादव ने थाना, तहसील समेत उच्चाधिकारियों के यहां कई बार न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बबलू ने बताया सोमवार देर शाम उनके पिता बिरजू यादव और परिवार के लोग उक्त भूमि पर जोतने बोने गए थे। उसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने फावड़े और लाठी से उनके साथ मारपीट की जिसमें बेचू, मीरा व प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार सुबह तीनों को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया। बेचू यादव की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।