बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी रंग बिरंगी राखियां
सोनभद्र। जिले में दूसरे दिन भी धूमधाम से राखी का पर्व मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तो भाइयों ने भी बहनों को तोहफे देकर उनकी रक्षा का भरोसा दिलाया। भाई बहन के पवित्र प्यार का पर्व रक्षाबंधन रॉबर्ट्सगंज नगर व आस पास ग्रामीण इलाकों में धूम धाम से मनाया गया। मिठाई व राखी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। बहुत से भाई राखी बंधवाने के लिए अपनी विवाहिता बहन के ससुराल के लिए निकल पड़े, वही दूसरी ओर बहनें भी अपने भाइयों से मिलने मायके व भाई के कार्य स्थल पर पहुंच कर राखी बंधवाई । रक्षा बन्धन पवित्रता के बंधन में बंधने का पर्व है। भाई बहन के बीच पवित्र सम्बन्ध होता है। आत्मिक दृष्टि से सभी भाई भाई हैं। वर्तमान समय में मानवीय संबंधों में जो तनाव, दुःख और अविश्वास की भावना बढ़ रही है। वह आत्मा में बढ़ रही मनोविकारी प्रवृत्तियों का परिणाम है।