तिरंगे को किया नमन,मरीजो में फल वितरित कर मनाया आजादी के अमृत महोत्सव का पर्व

रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित पंचशील मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में गोष्ठी आयोजित हुई। डाक्टर अनुपमा मौर्य के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव पर निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त से अगले 1 वर्ष तक प्रत्येक शुक्रवार को नि:शुल्क ओपीडी सुविधा आम जनमानस को हॉस्पिटल की तरफ से दी जाएगी।
सोनभद्र:-रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित पंचशील मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल परिसर में आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर मुख्य अतिथि घोरावल विधायक डॉक्टर अनिल मौर्य व विशिष्ट अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के नेतृत्व में सोमवार को ध्वजारोहण किया गया। पंचशील मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के प्रबंधक पवित कुमार मौर्य द्वारा आए मुख्य अतिथियों को आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा भेंट किया गया। इस आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर हॉस्पिटल के तरफ से आम जनमानस के लिए 1 वर्ष तक आगामी प्रत्येक शुक्रवार को नि:शुल्क ओपीडी की सुविधा दी जाएगी।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल मौर्य ने बताया कि आज का दिन देश के लिए गौरव का दिन है जो पूरे शान के साथ हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है इसमें यशस्वी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विशेष ऐतिहासिक दिन के तहत आने वाली पीढ़ियों उन्हें हमेंशा याद करती रहेगी। देश को 75 वर्ष पूर्व आजादी मिली थी यह दिन हमें अपने पूर्वजों, शहीद हुए जवानों सहित राजनेताओं का इतिहास सदैव याद दिलाता रहेगा।इस मौके पर डॉक्टर देवव्रत डॉ पूजा मौर्य डॉक्टर अनुपमा मौर्य सुरेंद्र मौर्य, रवि कुमार विमलेश कुमार,डॉक्टर अंजनी कुमार सिंह,रामाश्रय पटेल, धर्मेंद्र, पिंटू,राहुल आदि कर्मचारी लोग मौजूद रहे।