चीफ इंजीनियर ने एयरफोर्स से सेवानिवृत भागवत प्रसाद को अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

सिचाईं विभाग व कारदायी संस्था एचएईस की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत कर अतिथियों का मोहा मन
दुद्धी सोनभद्र| सिचाईं विभाग व कारदायी संस्था एचईएस के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का 75 वाँ वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में अमवार में धूमधाम से मनाया गया| इस दौरान मुख्य अतिथि चीफ इंजीनियर हर प्रसाद ने एयर फोर्स से सेवानिवृत्त रजखड़ निवासी भागवत प्रसाद को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया,सम्मान के दौरान संचालक हीरो प्रजापति ने बताया कि भागवत प्रसाद ने 17 अगस्त 1963 में एयरफोर्स जॉइन किया था ,इसके बाद 1965 में पाकिस्तान से युद्ध मे ,1971 में बंगलादेश की स्वत्रंत्रता के दौरान लड़ी गयी युद्ध मे ,1987 में श्रीलंका से लड़ी गयी युद्ध में ,1999 में कारगिल के युद्ध मे अपना योगदान दिया
और 2001 में वारेंट ऑफिसर से इलाहाबाद से रिटायर्ड हुए ,जो हम सब के बीच मौजूद होकर हमें गर्वनावित कर रहे हैं|इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ इंजीनियर हर प्रसाद व अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार व सीमान्त अग्रवाल ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया ,तत्पश्चात अतिथितियों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया| इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया ,इसके बाद बच्चों का चित्रकला के प्रतियोगिता का आयोजन हुआ|
चीफ इंजीनियर ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें आजादी ऐसे नहीं मिली इसके लिए भारत माँ के सपूतों ने बलिदान दिए है चाहे वह मंगल पांडे हो या भगत सिंह या चंद्रशेखर आजाद , आजादी में राम प्रसाद बिस्मिल ,सद्गुरु, बटुकेश्वर दत्त सहित कितने भारत माँ के सपूतों ने हँसते हँसते आजादी के लिए जान की बाजी लगा दी ,हमें इस आजादी को बचा कर रखना है |इस मौके पर अधिशासी अभियंता विनोद कुमार , सैयद मोइनुद्दीन , सत्यप्रकाश चौधरी , राम आशीष,वीर बहादुर सिंह के साथ सहायक अभियंता रवि श्रीवास्तव ,संजय गुप्ता ,त्रिलोकी झा सियाराम , डीके कौशिक,एचईएस कंपनी के डीजीएम वर्मा ,सुब्बाराजु , सत्यनारायण राजू समेत कई अभियंता मौजूद रहें|