दी आर्यन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

सोनभद्र:-रॉबर्ट्सगंज नगर के संत नगर स्थित दी आर्यन एकेडमी विद्यालय परिसर में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान छोटे बच्चे कृष्ण राधा की वेशभूषा में सज कर आए थे। वहीं दूसरी और ग्वाला, गोपियां सुदामा के रूप में सजे रहे बच्चों का स्वरूप मनमोहक रहा। इस दौरान लड़कियों ने राधा-कृष्णा के रूप में नृत्य प्रस्तुत किया,जो सराहनीय रहा।
इस अवसर पर रूपाली, निशा चौबे, नमिता, रचना आदि उपस्थित रहे। इसी तरह वीरांगना विद्या मंदिर के बच्चों ने राधा- कृष्ण रूप धारण कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। राधा कृष्ण के रूप सज्जा में सुनैना, आलिया अनुकृति गुंजन, अमोलिका, अमोदिनी, जूही, वंशिका, प्रतीक, आशुतोष, आशीष गिरी एवं अन्य बच्चों ने भाग लिया। संचालन रानी वर्मा ने किया। अन्त में मुकेश सिंह ने बच्चों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।