उत्तर प्रदेशसोनभद्र

अनपरा पुलिस ने वैगनआर वाहन ,से चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर   भारी मात्रा में चोरी का  सामान किया बरामद,,,

वली अहमद सिद्दीकी,

अनपरा, सोनभद्र  पुलिस ने वैगनआर वाहन से चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर   भारी मात्रा में चोरी का
 सामान किया बरामद,
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर व अ०पु०अ० मु० महोदय व
क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल महोदय द्वारा गठित टीम अनपरा प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय ,रेनू सागर चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ,एसआई विनोद यादव, हेड कांस्टेबल सरवन प्रजापति, कांस्टेबल अभिनव पांडे ,अजय वर्मा ,विनीत सिंह, राविन्स तिवारी ,सचिन सिंह ,तरुण कुमार, पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.08.22 को रात्रि 02.10 बजे
एचएससीएल कॉलोनी मोड़ डिबुलगंज से 04 नफर शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक चोर मौके से
भागने में सफल रहा इनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, चोरी के मोबाइल चोरी के चांदी के पायल व लैपटाप व
डेस्कटॉप बरामद बरामद हुए हैं। इनके द्वारा थाना क्षेत्र में- 1. दि0 18.08.22 की रात्रि में वारफाल ककरी से मो0सा0
नं0 UP64AQ4990 चोरी की गयी जो बरामद हुई है जबकि उसी स्थान से 02 अदद मोबाइल भी चुराये है।
जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 144/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। 2. दि0 18.07.22 को होण्डा एजेन्सी के
पीछे आदर्शनगर औड़ी के मिस्त्री सरफराज इकबाल का लैपटाप लेनोवो मय डाटा एडाप्टर मय डाटा केबल 3. दि0
26.07.22 को मैक्स डायग्नोस्टिक सेन्टर औड़ी मोड़ अनपरा में चोरी हुई जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 143/2022
धारा 380 भादवि पंजीकृत है जिसमें से 01 अदद Iphone व 01 मोबाइल realme व 500 रुपये बरामद है। 4.
करीब 10 माह पूर्व कहुआनाला से चोरी हुआ था जिसमें पायल व सिक्के बरामद हुए हैं। 5. थाना पिपरी के रेनूकूट से
करीब एक डेढ़ माह पूर्व डेस्कटाप, की-बोर्ड, यूपीएस, केबल डाटा, सीपीयू चोरी किया गया है।
अवगत कराना है कि उपरोक्त घटनाओं की चोरियों का खुलासा हुआ है इसके अतिरिक्त जिस चार पहिया
वाहन वैगनॉर UP64J0216 से चोरी करने जाते थे या चोरी करके सामान ले जाते थे वह भी गाड़ी बरामद कर ली
गयी है । पकड़े गये अभियुक्तगण पूर्व में भी जेल जा चुके हैं इनकी गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश
लगेगा।
नामपता अभियुक्त-
1. सूरज कुमार बिन्द उर्फ सुनील पुत्र गनेश बिन्द उम्र 23 वर्ष निवासी डब्ल्यूआईई कॉलोनी थाना अनपरा जनपद
सोनभद्र ।
2. कृपाशंकर स्वीपर पुत्र छोटेलाल उम्र 22 वर्ष निवासी टाइप 1 कॉलोनी स्वीपर बस्ती थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
3. राजा स्वीपर पुत्र जगदीश उम्र 23 वर्ष निवासी दुराशनी मंदिर औड़ी मोड़ थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
4. घमड़ी धरिकार पुत्र श्याम नारायण धरिकार उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं0 12 डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद
सोनभद्र ।
बरामदगी- 1. लेनोवो का डेस्कटाप 01 अदद मॉनीटर
2. लेनोवो की की-बोर्ड मय वायर 01 अदद
3. लेनोवो सीपीयू 01 अदद
4. डाटा केबल 01 अदद होल्डर दोनो तरफ लम्बाई लगभग 1.5 मी0।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button