उत्तर प्रदेश

चुने गए तीन इलेक्शन कमिश्नर,चुनाव की मिली जिम्मेदारी

हाजी फरीद, रियाजुद्दीन (विक्की)सरवर अली तीन इलेक्शन कमिश्नर को मिली चुनाव कि जिम्मेदारी

सोनभद्र:- रावटसगंज नगर स्थित अंजुमन इस्लामिया कमेटी के चुनाव हेतु अति आवश्यक बैठक शनिवार को आवाम द्वारा आहूत की गई जिसमें निम्नवत प्रस्ताव पारित किए गए। वही
हुई बैठक में अवाम व जनप्रतिनिधि द्वारा वर्तमान सदर पर जो आरोप लगाए गए थे उस पर विचार कर आरोप पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। है, स्पष्टीकरण आने व उसकी जांच में समय की आवश्यकता है।
वही – विदित हो कि आवाम व तीन इलेक्शन कमिश्नर हाजी फरीद अहमद, रियाजुद्दीन (विक्की), सरवर अली जिनको आवाम द्वारा चुना गया है उनकी सहमति से बर्खास्त किए गए इलेक्शन कमिश्रर सिराजुद्दीन खान द्वारा ओमुमी मेंबर की सदस्यता में किए गए अनियमितता के सत्यापन हेतु भी अतिरिक्त समय की आवश्यकता पड़ेगी।
वही अंजुमन इस्लामिया कमेटी राबर्ट्सगंज की आवाम द्वारा चुनी गई इलेक्शन कमिश्नर समिति अपनी देखरेख में आवाम के घर घर जाकर सदस्यता का सत्यापन करेगी जिससे नियमावली के अनुरूप सिर्फ राबर्ट्सगंज खास की आवाम ही मतदाता बन पाए इस प्रक्रिया में भी समय की आवश्यकता है।
व लिहाजा उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आगामी अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर पद के चुनाव की तिथि आवाम की सहमति से 31 अगस्त 2022 से बढ़ाकर 20 सितंबर 2022 सुनिश्चित की जाती है नामांकन व सदस्यता की प्रक्रिया अग्रिम बैठकों में निश्चित की जाएगी। यह सभी प्रस्ताव आवाम द्वारा पास किए जाते है, इन्हीं उपरोक्त चुनाव कमिश्नर द्वारा जो निर्णय लिए जाऐंगे, सर्व मान्य होगे।इस दौरान मुर्तजा अंसारी, रोशन खान, हजरत अली,दानिश खान,कामरान उल्ला खान,सुफियान अहमद, रसीद अंसारी, इरफान खान,जावेद, मोइनुद्दीन, मेराज आलम,मो०अरशद, चांद खान,आफताब अंसारी, सलमान अंसारी मुन्ना अंसारी, अनवर अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button