लाइफ केयर हॉस्पिटल में घुटने का सफल प्रत्यारोपण
सोनभद्र सहित झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश से आते है मरीज
सोनभद्र। लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में शनिवार को 65 वर्षीय महिला के घुटने का सफल प्रत्यारोपण कर जिले में चिकित्सा सेवा में एक नया आयाम हासिल किया है। बता दें कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी शंकर स्थित मरडा गांव निवासी मनवा देवी का घुटना गठिया की वजह से घिस कर टेड़ा हो गया था। वह पिछले कई वर्षों से असहनीय दर्द से चलने में असमर्थ थी। जिस पर लोगों ने लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा जाकर डॉक्टर प्रमोद प्रजापति से दवा ईलाज कराने की सलाह दी। जिस पर उसे भर्ती कराया गया। शनिवार को डॉक्टर प्रमोद प्रजापति की टीम ने घुटने का माडुलर ऑपरेशन थिएटर में उच्च कोटि कृतम उपक्रम से प्रत्यारोपण कर सफल ऑपरेशन करने की सफलता हासिल की गई। बता दें कि माडुलर ऑपरेशन थिएटर जनपद का एक मात्र ऐसा ऑपरेशन करने की व्यवस्था है, जिसमें उच्च स्तरीय उपकरण व इन्फेक्शन होना न होने के बराबर है। डॉक्टर प्रजापति ने बताया कि ऑपरेशन के अगले दिन से ही मरीज पहले की तरह अपने पैर के दम पर चल फिर सकता है। गौरतलब है कि डॉक्टर प्रजापति जनपद में हड्डी रोग विशेषज्ञ के नाम पर कई बड़े सफल ऑपरेशन कर अपनी एक अलग पहचान बना चुके है। जिसके कारण सोनभद्र सहित झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से मरीज लेकर लोग उपचार के लिए आ रहे है। बता दें कि हाल के दिनों में झारखण्ड के गढ़वा निवासी रीना देवी उम्र 45 वर्ष का डॉक्टर प्रमोद प्रजापति द्वारा पूरा सफल कुल्हा प्रत्यारोपण माडुलर ओटी में किया गया था।