युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

सोनभद्र:-दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में एक युवक ने शनिवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जानकारी के अनुसार सुरजवंश 38 पुत्र स्व नारायण कुशवाहा निवासी रजखड़ ने घर के बड़ेर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। मृतक के पुत्र ने बताया कि मैं अपने घर का गाय बैल चराने गया था और मेरी माँ व बहन खेत मे धान रोपने गई थी। माँ और बहन दोनों घर आ गए तो देर शाम पिता जी शराब व गांजा पीकर आये और मेरी माँ व बहन दोनों से लड़ाई झगड़ा करने लगे और घर से बाहर निकल दिए और जब मैं आया तो देखा कि माँ बहन बाहर और पिता जी ने घर का बेड़ा लगाकर फांसी के सहारे आत्महत्या कर ली है। वही सूचना पर देर रात्रि मौके पर पहुँची दुद्धी कोतवाली पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। आपको बता दे कि मृतक सुरजवंश के दो पुत्री व एक पुत्र कुल तीन बच्चे है ।जिसमें एक बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है और एक पुत्र व पुत्री छोटे छोटे है जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक की मौत से स्वजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।