सरकारी जमीन पर हो रहा अवैध अतिक्रमण /कब्जा
सरकारी जमीन पर हो रहा अवैध अतिक्रमण /कब्जा
(उमेश कुमार सिंह)अनपरा कोतवाली अंतर्गत डिबुलगंज *संयुक्त चिकित्सालय* के आवासीय परिसर के आस-पास खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से बांस, बल्ली व टटरा लगाकर कब्जा किया जा रहा है। लेकिन अब अतिक्रमणकारियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि वे अवैध रूप से लगातार हो रहे अतिक्रमण के बाद भी प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।इस स्थिति में यह संभावना है कि कब्जे का दौर आगे भी जारी रहेगा खाली कराने में करनी पड़ती है। मशक्कत
:शुरुआत में अतिक्रमण नहीं हटाने पर बाद में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को सख्ती अपनाना पड़ता है। अगर शुरुआत में ही इस पर कार्रवाई और रोक लगा दिया जाय तो अतिक्रमण पर लगाम लग सकता है।इसके बारे में जब *चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह* से बात किया तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में नही है अगर ऐसा है तो मै इसकी जांच पड़ताल कर त्वरित कार्यवाई की जाएगी।