उत्तर प्रदेश
Breaking:-युवक के गले पर ब्लेड से किया वार, रेफर

घोरावल(पी डी)घोरावल नगर से सटे खुटहा में बुधवार की रात चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उमेश चंद उर्फ लल्लू (32) निवासी खुटहा के गले पर ब्लेड से वार किया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक अंडे की दुकान के पास बैठकर दो युवक अंडा खाए इसके बाद अचानक आपस में विवाद करने लगे। विवाद की स्थिति में दुकानदार भी आ गया। दुकानदार द्वारा उन दोनों युवकों से रुपये मांगने की बात से लेकर मामला जुड़ा है। उमेश चंद्र के गले से रक्त की धार बहने लगी इतने में आसपास के लोगों की निगाहें पड़ी और काफी भीड़ इकट्ठी हो गई घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।