भूमि व अन्य विवादित प्रकरणों के मामले में मेडिकल बनवाने के लिए जिलाधिकारी व चिकित्साधिकारी की अनुमति

सोनभद्र:-जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने किसी भी विवाद में बनने वाले मेडिकल को लेकर सख्त कदम उठाया है। अब डीएम व सीएमओ की अनुमति के बाद ही मेडिकल बनाने का निर्देश सभी सामुदायिक व प्राथमिक अस्पताल के प्रभारियों को दिया है। विदित हो कि भूमि व अन्य विवादित प्रकरणों में दो पक्षों के मध्य मारपीट हो जाती है। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा जिन्हें चोट आई है और जिन्हें चोट नहीं आई है, वह अस्पताल पहुंच कर मेडिकल कराते हैं। इसमें कुछ कतिपय चिकित्सकों द्वारा गलत ढंग से मेडिकल रिपोर्ट तैयार की जाती है। ऐसे मामले आने के बाद ही जिलाधिकारी ने यह कदम उठाया है। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे प्रकरणों में जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश के बिना पक्षों का मेडिकल कदापि न जारी किया जाए। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित चिकित्सक के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।