विषैले जंतु के काटने से बृद्ध की मौत

सोनभद्र:-करमा थाना क्षेत्र के घेवरी गांव में बीती रात विषैले जंतु के काटने से एक बृद्ध की मौत हो गई सूचना पाकर पहुंची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के घेवरी गांव निवासी मोतीराम उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुभग ने बुधवार को खाना खा पीकर जमीन पर ही सो गए रात करीब 2:00 बजे किसी विषैले जंतु ने आकर डस लिया यह जानकारी मोतीराम ने जब परिवार जनों को दिया तो सभी सन्न रह गए आनन-फानन में परिवार जनों ने उपचार हेतु जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बावजूद इसके कई जगह जाकर झाड़ फूक भी करवाये लेकिन निराशा ही हाथ लगी।घटना से पत्नी मालती देवी का रोते रोते बुरा हाल हो गया, और उनके एकलौता पुत्र संतोष सहित परिवार जनों में कोहराम मच गया।डॉक्टर ने करमा पुलिस को भी सूचित कर दिया सूचना पाकर करमा एस एस आई मनोज कुमार त्रिपाठी शव को कब्जे में लिया ,और बताया कि मृतक के पुत्र सन्तोष कुमार की लिखित तहरीर मिल गयी है जिसके आधार पर पीएम की कार्यवाही की जा रही है ।