हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 11000 घरों में उतरा करंट चपेट में आने से युवक की मौत,ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

सोनभद्र:-हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से घरों में उतरा करंट घर में रखे फ्रिज से कुछ लेने गए युवक करंट की चपेट में आने से मौत होगयी पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कस्वा रामगढ़ नहर पर निवासी विक्की मोदनवाल पुत्र सुरेंद्र मोदनवाल उम्र लगभग 24 वर्ष की करंट की चपेट में आने से हुई मौत करंट उतरने से कई घरों के बिजली उपकरण भी हुए बाधित युवक की मौत के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप युवक की मौत के बाद
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़कों पर टायर जलाकर रावर्ट्रसगंज पन्नूगंज मार्ग किया जाम -जाम हटवाने के लिए ग्रामीणों को समझाने में जुटी पन्नूगंज पुलिस ग्रामीणों की मांग किए मौके पर आएं जिलाधिकारी आकर करें मामले का निराकरण और नौकरी की मांग कर रहे आक्रोशित ग्रामीण ग्रामीणों ने बताया रामगढ़ में जर्जर तार होने से अक्सर टूट कर गिरते रहते हैं बिजली के तार विजली विभाग के अधिकारीयो पर लगाए मनमानी करने का आरोप