उत्तर प्रदेश

गांव में गंदगी का लगा अंबार कभी नहीं आता सफाईकर्मी

सोनभद्र:चुर्क सदरब्लॉक राबर्ट्सगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुरा के मुसही चरका टोला मे हर पंचायत की तरह इस पंचायत में भी साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए गांव में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई थी। लेकिन अफसरों की लापरवाही के चलते सफाई कर्मी लगभग पिछले चार माह से व्यवस्था का बुरा हाल है गांव में तैनात किए गए सफाई कर्मियों की निगरानी कीजिम्मेदारी वीडियो और एडीओ पंचायत तथा ग्राम पंचायत अधिकारी की है एडीओ पंचायत गांव में झांकने नहीं जाते और सफाई कर्मी घर बैठे ही ड्यूटी पूरी कर लेते हैं नियमित सफाई न होने से गांव की गलियां और सड़कों पर गंदगी का अंबार है हकीकत देखनी हो तो ग्राम पंचायत कुरा के मुसही चरका टोला में आइए ग्राम पंचायत के स्थानीय निवासी ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी द्वारा न तो नियमित रूप

से सफाई कराई जाती है और न ही सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाता है। लंबे समय से सफाई नहीं कराए जाने के कारण नाले-नालियां कचरे से अटे हुए हैं। नालियों में इतना कचरा भरा है कि पानी की निकासी नहीं हो पाती है और घरों का गंदा पानी सड़क के ऊपर होकर बहता रहता है विगत कई माह से गांव में सफाईकर्मी के नही जाने से गांव में सफाई नहीं होने से गांव में दिनभर मच्छर पनपते रहते हैं ऐसे ही हम सब लोग मच्छरों के जंजाल में फंसकर बीमार पड़ जाते हैं, गाँव में ज्यादातर जगह गन्दगी फैली हुयी है। वहीं कुछ लोगों ने बताया जो सफाई कर्मचारी विगत कई माह से गांव में दिखाई ही नहीं पड़ता वह अधिकारियों की मेहरबानी से घर बैठे ही तनख्वाह ले रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button