मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र एवं सोन महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में साइक्लोथान रैली का आयोजन,दिया सेहत का संदेस

सोनभद्र:-राबर्ट्सगंज के मेन चौक से रविवार की सुबह सात बजे मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र एवं सोन महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में साइक्लोथान रैली का आयोजन हुआ। शुभारंभ सदर विधायक भूपेश चौबे और महिला थानाध्यक्ष संतू सरोज ने किया।
साइक्लोथान रैली मेन चौक से स्वर्ण जयंती चौक होते हुए रॉबर्ट्सगंज महिला थाना तिराहे होते हुए पुन: मेन चौक पहुंची। रैली में हिस्सा लेने वालों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। अध्यक्ष सचिन अग्रवाल और अंकिता केजरीवाल ने बताया कि राष्ट्र गौरव मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य खेलकूद और स्वास्थ्य के प्रति युवाओं को जागरूक करना है।
शाखा सचिव शेखर केडिया और सुनीता सांवरिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच का यह कार्यक्रम युवाओं को साइकिल चलाने और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा। निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कनोडिया, आशुतोष झुनझुनवाला, देवांशु केजरीवाल,अनीता, रवि केजरीवाल, पूनम केडिया, दीप्ति केडिया, सुचित्रा खेतान,एकता केजरीवाल, राकेश मेहता आदि रहे।