उत्तर प्रदेशसोनभद्र

चोरी के दो मोबाइल और कट्टा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों  को चुनार पुलिस ने किया गिरफ्तार ,

ब्यूरो क्राइम जासूस ,,चुनार/मिर्ज़ापुर।
जनपद मिर्जापुर, चोरी के दो मोबाइल और कट्टा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों  को चुनार पुलिस ने किया गिरफ्तार ,,थाना चुनार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 255/22 धारा 379 भादवि से संबंधित प्रकाश में आए अभियुक्तगण लल्लू पाल पुत्र रामचरित्र पाल निवासी कनवहा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर व हीरालाल पाल पुत्र बुद्धिराम पाल निवासी कनवही थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को चचेरी मोड अंडर पास पुलिया के पास से चोरी की 2 मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त लल्लू पाल पुत्र राम चरित्र निवासी कनवहां थाना चुनार जनपद मिर्जापुर के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 के संबंध में थाना स्थानीय पर चौकी प्रभारी कजरहट द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 256/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कराया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button