नवोदय क्रांति के पहल पर शिक्षिकाएं सैनिकों एवं बंदियों के लिए अधीक्षक जिला कारागार को भेंट की राखियां
नवोदय क्रांति के पहल पर शिक्षिकाएं सैनिकों एवं बंदियों के लिए अधीक्षक जिला कारागार को भेंट की राखियां
सोनभद्र। सोनभद्र के नवाचारी शिक्षिकाओं ने नवोदय क्रांति परिवार सोनभद्र के पहल पर बार्डर पर जमें सैनिक भाईयों तथा कारागार बंदियों के लिए शून्य निवेश आधारित हस्तनिर्मित नवोदय क्रांति के जिला मोटिवेटर कमलेश कुमार गुप्त के माध्यम से भेंट की।
इसमें कुछ राखियां उनके विद्यालय के छात्राओं ने भी घर से बनाकर भेजवाया है। रक्षाबंधन पर्व पर अपने बहन के पास सैनिकों एंव बंदियों के पहुंच पाने का कसक न रहे इसलिए भाई-बहन के पवित्र प्रेम की झलक इन शिक्षिकाओं ने पेश किया है।
घोरावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय दीवां की शिक्षिका संगीता सैनिकों को राखियां पिछले ही साल से ही भेजती आ रही हैं। इसी तरह चोपन ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंदुरिया की शिक्षिका नीतू का मानना है कि हमारे सैनिक भाईयों को कभी ये ऐहसास न हो की त्योहारों का हमारे जीवन में कोई महत्व नहीं है।
घोरावल ब्लाक प्राथमिक विद्यालय जुड़िया की सुनीता रानी व चतरा के कुमारी वंदना आनंद का मानना है कि ये तो सभी बहनों के भाई है। इंग्लिश मीडियम माडल प्रा. वि. दुरावलखुर्द के प्रघानाध्यापक राजकुमार सिंह ने बच्चों द्वारा निर्मित राखी भेंट की। सभी राखियों को अधीक्षक जिला कारागार सोनभद्र मिजाजी लाल यादव को कमलेश कुमार गुप्त द्वारा भेंट किया गया।
शिक्षिकाओं के इस तरह के प्रेरणादायी कार्य पर प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष शीतल दहलान ने इन शिक्षिकाओं एवं नवोदय क्रांति परिवार सोनभद्र के डिस्ट्रिक मोटिवेटर कमलेश कुमार गुप्त को धन्यवाद अर्पित करते हुए रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामना दी है।