टेस्टिंग का कार्य जारी , टेस्टिंग पूरा होने के बाद बिजली सुचारु रूप से चालू होगी

पिपरी/सोनभद्र:-133/33 रिहंद जल विधुत गृह पिपरी स्थित पावर हाउस में शनिवार की रात आकाशीय बिजली के कारण 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी बाद से 33 KV कनहर पोषक से प्रोषित होने वाले उपकेंद्र डुमरडीहा,अमवार ,घिवही व 33 KV नादिरा पोषक से प्रोषित होने वाले उपकेंद्र कुंडाडीह,नादिरा,बभनी
,बीजपुर व 33 KV न्यू दुद्धी पोषक से प्रोषित होने वाले उपकेंद्र न्यू दुद्धी ,खाड़पाथर व 33 KV न्यू पिपरी पोषक से प्रोषित होने वाले उपकेंद्र न्यू पिपरी के विभिन्न 11 KV का वैकल्पिक व्यवस्था कर कुछ समय के लिए बिजली दी जा रही है। आज 5 सितंबर शाम को विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार गुप्ता ने क्राइम जासूस से बात करते हुए बताया कि ट्रांसफार्मर के इन्टॉलेशन के उपरांत आज टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। उम्मीद किया जा रही है की आज रात और अगर विलंब हुआ तो कल सुबह तक बिजली सप्लाई पूर्व के भाती सुचारु रूप से चालू हो जायेगी। ।