मंडल अध्यक्ष दुद्धी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ने प्रशासन के गाइडलाइन के अनुरूप बकरीद का त्यौहार मनाए जाने की अपील की
मंडल अध्यक्ष दुद्धी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष ने प्रशासन के गाइडलाइन के अनुरूप बकरीद का त्यौहार मनाए जाने की अपील की
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:कोतवाली दुद्धी के अंतर्गत नगर भ्रमण के दौरान एडिशनल एसपी डॉक्टर राजीव कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने नगर भ्रमण के दौरान ईदगाह पहुंचे इस दौरान मौके पर मौजूद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राफे खान / सदर केंद्रीय अखाड़ा कमेटी दुद्धी से मुलाकात कर वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर साथ ही प्रशासन की गाइडलाइन से अवगत कराया ।राफे खान ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप प्रशासन के दिशा निर्देश का हमेशा मुस्लिम बंधुओं समुदाय द्वारा पालन किया गया है और आगे भी किया निरंतर किया जाता रहेगा साथ ही उन्होंने अपने कौम के लोगों से अपील किया कि बकरीद का त्यौहार अपने घरों में लोग मनाएं और कोविड 19 को लेकर सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें और फेस मास्क अवश्य लगाएं साथ ही प्रशासन के निर्देश के क्रम में जामा मस्जिद में 5 लोग ही नमाज अदा करें। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का पालन करें साथ ही सेनीटाइज का प्रयोग करें और अपने अपने घरों में नमाज अदा करें।इस कोरोना काल मे सभी लोग खुद सुरक्षित रहे और दूसरों की सुरक्षा का इबादत करे।।