उत्तर प्रदेश

थानाध्यक्ष सूर्यभान पर डायल 112 के चालक ने मारपीट व गाली गलौज का लगाया आरोप

मा.मुख्यमंत्री उ0प्र0सहित पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल व पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी से न्याय की लगाया गुहार

सोनभद्र

दुद्धी/सोनभद्र।यूपीएसजी पीआरबी चालक 112, 3094 के जवान को विंढमगंज थाना प्रभारी द्वारा मारने पीटने का शिकायती पत्र पहुंचा मुख्यमंत्री के दरबार , पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ उत्तर प्रदेश, पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल मंडल मिर्जापुर व पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी सोनभद्र को पत्र भेजकर इंसाफ की गुहार लगाया है दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत यूपीएसजी पीआरबी चालक 112 3094 थाना दुद्धी पर तैनात अनिरुद्ध कुमार पुत्र स्वर्गीय जमुना प्रसाद निवासी ग्राम हरनाकछार थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र को नौ सितंबर को विंढमगंज थाने पर तैनात सिपाही सुनील कुमार द्वारा फोन किया गया और दोपहर 12:00 बजे थाने पर बुलाया गया मुझे थाना पर बुलाकर भाजपा का नेता बनते हो, नंगा कर मारने की बात कहते हुए सिपाही सुनील कुमार नें हाथ पकड़ा और थाना प्रभारी सूर्यभान व मोहम्मद अरसद खान द्वारा बुरी तरीके से मारे पीटे गाली गलौज सहित अन्य गंभीर आरोप शिकायती प्रार्थना पत्र में लगाया हैं l साथ ही शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मारपीट झगड़ा का अगर कही जिक्र करोगे तो फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देंगे lजिससे प्रार्थी काफी दहसत में है व मानसिक उलझन में भी हैं।तत्पश्चात 151, 107, 116 की धाराओं में चालान किया गया जिसका जमानत शिकायतकर्ता द्वारा कराया गया है l ज्ञात कराना है कि शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के नाम एक बिस्वा क्रय सुदा जमीन रजिस्ट्री द्वारा लिया है जिस पर आपत्ति सविता देवी पत्नी मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम कोलीन डूबा विंढमगंज सोनभद्र द्वारा किया जा रहा है l जिसके संबंध में उक्त घटना को अंजाम दिया गया l आखिर कानून को हाथ में लेकर कार्य करने की छूट किसने दी है, शिकायत कर्ता ने शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई गई है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button