ट्रक मालिकों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दास्त- कमल किशोर सिंह

22 को होगा वाहनों का हड़ताल- ट्रक एसोसिएशन
ट्रक मालिकों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दास्त- कमल किशोर सिंह
सोनभद्र। सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने खनिज विभाग द्वारा मोटर मालिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसको लेकर मोटर मालिक अजीज होकर 22 सितंबर से अनिश्चित कालीन वाहनों का हड़ताल किया जाएगा।
अध्यक्ष ने कहा कि मोटर मालिकों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं होगा। उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाया जाएगा।
राबर्ट्सगंज में पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने कहा कि ट्रक मोटर मालिकों के उत्पीड़न को लेकर यह निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार से जनपद सोनभद्र में खनिज विभाग द्वारा वाहनो को क्षतिग्रस्त व एकतरफा कार्यवाही व मनमाने तरीके से वाहनो के ऊपर की जा रही कार्यवाही को देखते हुए पूर्व में जिला अधिकारी, जिला खान अधिकारी से एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल के मिल कर अपनी समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे क्षुब्ध होकर जनपद सोनभद्र के वाहन स्वामी व पूरे पूर्वांचल के सभी मोटर यूनियन कें वाहन स्वामी 22 सितंबर से अपने वाहनो का हड़ताल करने को बाध्य हैं। समस्त वाहन स्वामी शान्ति पूर्ण ढंग से अपने वाहनो को खड़ा कर अनिश्चित कालीन हड़ताल का रूप देगा व किसी भी प्रकार का गिट्टी बालू का ट्रान्सपोर्ट या परिवहन नहीं करेगा। सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की प्रमुख मॉगे है कि जनपद सोनभद्र में ओवर लोडिंग को लोडिंग प्वायन्ट पर रोकने का प्रयास किया जावे, हाईवे पर अधिकारियों का ताण्डव बन्द हो। रायल्टी का रेट निर्धारित किया जाय जिससे परमीट का कालाबाजारी बन्द हो। क्रेशर का पेनाल्टी ट्रक मालिक से न लिया जाये। एक पक्षीय कार्यवाही बन्द हो। इस मौके पर संरक्षक आशुतोष सिंह, सोनू मिश्र, सचिव सरफराज, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र हयसवाल, मीडिया प्रभारी अंकूर कश्यप आदि रहे।