नवागत अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री भैया शिव प्रसाद सिंह ने कार्यभार संभाला

विक्की राम ,,संवाददाता,क्राइम जासूस,
अनपरा/सोनभद्र
जनपद सोनभद्र के अनपरा थाना के प्रभारी श्री श्रीकांत राय का दुद्धी ट्रांसफर होने के उपरांत श्री भैया शिव प्रसाद सिंह ने अनपरा थाने के थाना प्रभारी के रूप की कमान संभाली। चार्ज लेने के उपरांत उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहां की उनकी प्रमुख प्राथमिकता अपराध पर अंकुश एवं नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की रहेगी उन्होंने अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के लोगों को अपनी शिकायत लेकर भय मुक्त होकर उनसे मुलाकात करने की अपील की ताकि उनके द्वारा न्यायसंगत करवाई की जा सके। इस मौके पर
क्राइम जासूस के ,संपादक श्री वली अहमद सिद्दीकी ने नवागत अनपरा थाना प्रभारी श्री भैया शिव प्रसाद सिंह को अंग वस्त्र देकर एवं मुंह मीठा करा कर उनका स्वागत किया। आपको बताते चलें कि अनपरा थाना प्रभारी श्री भैया शिव प्रसाद सिंह इसके पहले बीजपुर थाना पर तैनात थे।