पारिवारिक मामले को लेकर पट्टीदारों में मारपीट,घायल
पारिवारिक मामले को लेकर पट्टीदारों में मारपीट,घायल
सोनभद्र : घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव में शनिवार को पारिवारिक मामले को लेकर पट्टीदारों ने आपस में मारपीट कर ली। जिसमें एक पक्ष से पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने घायल पवन (56) तथा उसके पुत्र रमेश (25) को घायल स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाया। जहां घायलों को भर्ती कराया गया। घायल रमेश ने बताया कि पारिवारिक मामले को लेकर उनके पट्टीदार ने फावड़े से हमला कर दिया। जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई और उनके पुत्र पवन के हाथ में गम्भीर चोट आई। चिकित्सकों ने घायल पिता-पुत्र का उपचार किया और गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय कोतवाली पर दे दी है। मामला पारिवारिक विवाद का बताया गया। इस मामले में पवन पुत्र देवमणि गुर्जर की तहरीर पर चंद्रकुमार गुर्जर व राजन गुर्जर पुत्रगण देवमणि गुर्जर और संगीता देवी पत्नी चंद्रकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।