उत्तर प्रदेश
बाइक व साइकिल की भिड़ंत, साइकिल सवार युवक घायल
बाइक व साइकिल की भिड़ंत, साइकिल सवार युवक घायल
घोरावल(पी डी)शनिवार को घोरावल राबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर खुटहा गांव में बाइक व साइकिल की भिड़ंत हो जाने से साइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार खुटहा निवासी बवाली (35) पुत्र रघुनाथ शनिवार की दोपहर के समय साइकिल से कहीं जा रहा था। गांव में एक पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे वह घायल हो गया। उसी रास्ते से गुजर रहे एसडीएम जैनेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर गाड़ी रुकवाई। अपने वाहन से घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। चिकित्सकों ने उपचार किया।