शिव द्वार की मिट्टी व जल का संग्रह कर वि हि प ने भेजा अयोध्या
शिव द्वार की मिट्टी व जल का संग्रह कर वि हि प ने भेजा अयोध्या
घोरावल(पी डी)विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा सम्पूर्ण देश के सभी धार्मिक स्थल की रज, पवित्र नदियों का जल, ऐतिहासिक अमर शहीदों के शहीद स्मारक की पवित्र भूमि की रज का संग्रह करके अयोध्या भेजा जा रहा है जिसे बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में शामिल किया जाएगा। इसी कड़ी में घोरावल स्थित ऐतिहासिक शिवद्वार मंदिर से पवित्र जल वह मिट्टी संग्रह कर विहिप सोनभद्र नगर के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण राय को घोरावल की गल्ला मंडी प्रांगण में बजरंग दल के जिला बलोपासना प्रमुख प्रसून कुमार के द्वारा समर्पित किया गया।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह ने बताया कि सोनभद्र में विभिन्न धार्मिक स्थानों से पवित्र जल व मिट्टी संग्रह किया गया है जिसका उपयोग 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि में प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए जाने वाले भूमि पूजन में होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री सतीश कुमार, सुनील गुप्ता, विंध्यवासिनी बाबू, किशन कन्हैया, आलोक रंजन, नरेंद्र पांडे, ऋषभ सिंह आदि मौजूद रहे।