पिपरडीह से अवैध खनन में लिप्त ,संयुक्त टीम ने 7 ट्रैक्टर पकड़े,हड़कंप कई ट्रेक्टर फरार
पिपरडीह से अवैध खनन में लिप्त ,संयुक्त टीम ने 7 ट्रैक्टर पकड़े,हड़कंप कई ट्रेक्टर फरार
वन विभाग ,पुलिस व राजस्व की टीम ने संयुक्त कार्रवाई
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव व डीएफओ एमपी सिंह के निर्देश पर आज शाम राजस्व ,वन व पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा| छापेमारी के दौरान कनहर नदी तट पिपरडीह घाट से अवैध खनन में लिप्त 7ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया | अधिकारियों के टीम पहुँचते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ भाग खड़े हुए| घंटो मसक्कत के बाद ट्रैक्टर चालकों को पकड़ कर आठों ट्रैक्टर को कोटवाली लाया जा रहा है।खबर लिखे जाने तक कार्रवाई प्रचलित है।
उप प्रभागीय अधिकारी मनमोहन मिश्रा ने बताया कि वे विंढमगंज रेंज से गश्त कर लौट रहे थे कि कनहर नदी पुल से ही पिपरडीह में कई की संख्या में अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर दिखाई दिए ,उन्होंने गुपचुप तरीके से घाट पर पहुँचे और उधर से राजस्व व पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद मौके पर पहुँच गयी| और संयुक्त रूप से 7 ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।इस दौरान नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या व दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे मौजूद रहें।खबर लिखे जाने तक सातो ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए टीम दुद्धी कोतवाली ला रही है।
डीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि अवैध खनन बर्दास्त नहीं है वन मार्ग प्रयोग करने के आरोप में वन विभाग भी प्रभावी कार्रवाई करेगा।