दुर्घटना मे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
दुर्घटना मे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र,थानाक्षेत्र के ग्राम सभा नेमना में परिषदीय स्कुल के समीप ट्रक के धक्के से एक युवक का रविवार को दुर्घटना हो गया जिससे उसे गम्भीर चोट आ गई।दुर्घटना के पश्चात मौके पर आस पास के लोग जुट गए तत्काल इसकी सूचना परिजनों सहित स्थानीय पुलिस को दी आनन फानन में चोटिल प्रमोद कुमार 26पुत्र दयाशंकर को यन टी पी सी रिहन्द को धन्वन्तरि चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि राखी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रेनुकूट बीजपुर के मुख्य मार्ग पर नेमना में धक्का मार दिया जिससे युवक का दोनों पैर टूट गया।ट्रक हादसे में युवक की हालत गम्भीर है।उसका बैढन मध्य प्रदेश के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था कि उसकी रविवार की अपरान्ह इलाज के दौरान मौत हो गई।