ब्रेकिंग::साईबर सेल मे नियुक्त अजय कुमार सिंह का इलाज के दौरान मौत, सड़क दुर्घटना मे हुए थे घायल
ब्रेकिंग::साईबर सेल मे नियुक्त अजय कुमार सिंह का इलाज के दौरान मौत, सड़क दुर्घटना मे हुए थे घायल
सोनभद्र के साईबर सेल शाखा में नियुक्त का0 अजय कुमार सिंह यादव (पीएनओ नम्बर – 052690352) पुत्र श्री दीनानाथ सिंह यादव निवासी ग्राम सिरपुर, थाना दिलदार नगर,जनपद गाजीपुर दिनांक 01.08.2020 को समय सुबह लगभग 07 बजे दवा लेकर वाराणसी से सोनभद्र की तरफ आ रहे थे कि
जनपद मिर्जापुर क्षेत्रान्तर्गत अदलहाट टोल टैक्स के पास विपरित दिशा से आ रही एक ट्रक से उनकी कार( यूपी 67 J 7675) से टक्कर हो गयी जिसमें वह घायल हो गये ।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अदलहाट द्वारा मौके पर पहुंच कर उन्हें इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा उन्हें ट्रामा सेण्टर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया था जहां उनका इलाज चल
रहा था दिनांक 02.08.2020 को सांस लेने की समस्या होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती करते हुए डायलिसिस दी जा रही थी तथा उनका कोरोना टेस्ट पाजीटिव पाया गया। दिनांक 02.08.2020 को रात्रि लगभग 23.40 बजे परिजनों द्वारा प्रभारी साईबर सेल को सूचना दी गयी कि सिपाही उपरोक्त की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है । वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।