उत्तर प्रदेशसोनभद्र

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न । जरूरी योजनाओं को लोगों तक पहुंचायें :- सांसद श्री पकौड़ी लाल ।

सोनभद्र/उत्तरप्रदेश।
आज दिनांक 18 नवम्बर, 2022 को लोक सभा सांसद क्षेत्र-राबर्ट्सगंज श्री पकौड़ी लाल की अध्यक्षता में ‘‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति‘‘ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुईं।

‘‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति‘‘/ सांसद श्री पकौड़ी लाल ने अधिकारियोें को आवश्यक दिशा-निर्देश देेते हुए कहा कि अधिकारीगण अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों और जन कल्याणकारी योजनाओं की पारदर्शी सूची जन प्रतिनिधियों के साथ ही ‘‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति‘‘ के सदस्यों को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, श्री पकौड़ी लाल ने कहा कि प्रधान मंत्री जी के नये भारत निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण आपसी ताल-मेल के साथ जरूरी योजनाओं को लोगों तक पहुंचायें। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र में आगामी दिनों में पेयजल की गंभीर समस्या के दृष्टिगत प्रधानमंत्री जी ’’हर घर नल से जल’’ योजना की शुरूआत की है, जिसे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की आपसी समन्वय के साथ इस योजना को साकार कर लिया जाये, जिससे जिले में पानी की समस्या से लोगों राहत मिल सके।

सांसद पकौड़ीलाल ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर जिले में चलायी जा रही विकास परक कार्यक्रमों व जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी ईमानदारी के साथ पारदर्शिता व गुणवत्ता पूर्ण कार्यों को पूरा कराते हुए जिले का चतुर्दिक विकास करायें, आपस में मिल-जुलकर रहें और खुशी-खुशी सरकार की योजनाओेें को जनता तक पहुंचायें, जिले के विकास के लिए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार जनपद की विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालिजत की जा रही है, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आम जन को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करें, जो भी योजनाएं आमजन के लिए अति आवश्यक हो, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाये। इस दौरान मा0 राज्यमंत्री समाज कल्याण/विधायक ओबरा श्री सजीव कुमार गौंड़ ने खनन क्षेत्र के लोगों के उत्थान के लिए आवश्यक प्रबन्ध करने पर बल दिया और कहा कि यहां के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर विधायक सदर श्री भूपेश चैबे ने कहा कि समन्वय के साथ विकास कार्यक्रमों व जन कल्याणकारी योजनाओं आम जन को शासन की मंशा के अनुरूप लाभान्वित किया जाये, इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी महोदय के द्वारा जनपद में किये गये कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि ‘‘ग्राम समाधान दिवस’’, ’’मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी’’ जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर आम जनता की सेवा का जो कदम उठाया गया है वह काबिले तारीफ है, इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को दायित्वबोध भी कराया। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण/कार्यदायी संस्थाएं पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता, समयबद्धता के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण कार्य करें।
सांसद श्री पकौड़ी लाल ने ‘‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति‘‘ की अध्यक्षता करते हुए महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम के तहत मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने व पूर्व में मनरेगा के तहत कराये गये कार्यो के बकाये मजदूरी का भुगतान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण आवास योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, समेकित वाटरश्कोड प्रबन्धन कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण व शहरी, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, मीड-डे-मील योजना, सर्व शिक्षा अभियान, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि, अनुसूचित जनजाति के कल्याणार्थ संचालित योजनाएं, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल इण्डिया भू-रिकार्ड आधुनीकीकरण कार्यक्रम, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास कार्यक्रम, प्रधान मंत्री उज्जवला योजना, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, पब्लिक इण्टरनेट एक्सेस कार्यक्रम के तहत कामन सर्विस सेन्टरों की स्थापना आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सौहार्द पूर्ण माहौल में रचनात्मक तथ्य मा0 जन प्रतिनिधियों ‘‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति‘‘ के सदस्योें आदि द्वारा पेश किये जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाएं अच्छी सोच और अच्छी माहौल मंें जन प्रतिनिधियों से समन्वय के साथ जिले को आदर्श रूप देने की पूरी कोशिश करें। बैठक मेें विधायक राबर्ट्सगंज श्री भूपेश चैबे, मा सदस्य विधान परिषद श्री लालबिहारी यादव, मा0 सदस्य विधान परिषद श्री आशुतोष सिन्हा, घोरावल प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र मौर्या, ब्लाक प्रमुखगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के चेयरमैनगण आदि ने जमीनी जरूरत के मुताबिक जिले में विकास परक व जन कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने पर जोर दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, खनन अधिकारी,परियोजना निदेशक श्री आर0 एस0 मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार, जिला पंचायज राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार खैरवार, डी0सी0 एन0आर0एलएम0 श्री ए0के0 जौहरी, खण्ड विकास अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button