रक्षाबंधन पर्व पर थाने में किया गया रक्षा सूत्र समारोह दिवस का आयोजन
रक्षाबंधन पर्व पर थाने में किया गया रक्षा सूत्र समारोह दिवस का आयोजन
बग्घा सिंह
बीजपुर(सोनभद्र)।03 अगस्त। समाज, संस्कृति व सम्मान की रक्षा ही हमारा धर्म है तथा सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा की बात को चरितार्थ करने के उद्देश्य से जनपद सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को बीजपुर थाना परिसर में सामाजिक दूरियों के नियमो का पालन करते हुए रक्षा सूत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर आयोजित रक्षा सूत्र दिवस समारोह का आयोजन प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव के कुशल नेतृत्व में हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। श्री यादव ने अपने संबोधन के दौरान उपस्थित जन समुदाय को रक्षा सूत्र दिवस मनाए जाने के बावत कहा कि आप सभी की रक्षा करना पुलिस का परम कर्तव्य है। इस कर्तव्य को निभाने के लिए पुलिस कर्मी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हम सभी एक रक्षा सूत्र में बधकर समाज की बुराइयों एवं अराजक तत्वों से निपटने में निश्चित ही कामयाब साबित होंगे। इस अवसर पर उपस्थित महिला आरक्षी, पुलिस बल के जवान एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आई हुई महिलाओं एवं बालिकाओं ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बाधकर समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने थानाक्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं से चयनित जरूरत मंद बालक- बालिकाओं, महिलाओं व पुरुषों के बीच सायकिलें, सोलर लाइटें व वाद्य यंत्रों आदि का वितरण करके उनके चेहरों पर खुशी बिखेरने का पुनीत कार्य किया है।साथ ही साथ उपस्थित सभी नागरिकों को मिष्ठान खिलाकर उनका मुँह भी मीठा कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से थाने के उप निरीक्षकों में जय प्रकाश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह, संतोष कुमार सिंह, रास बिहारी यादव व एन एन सिंह,दिवान कोमल यादव, महिला आरक्षी व आरक्षीगण , ग्राम प्रधान डोडहर भागीरथी, ग्राम प्रधान महुली मेवालाल, बद्री प्रसाद आदि के साथ -साथ क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।