सोनभद्र

नवमी हवन कन्या पूजन भंडारे के साथ-साथ भक्तों द्वारा भक्ति गीतों की धूम के साथ महा नवमी का पर्व सकुशल हुआ संपन्न

 

बग्घा सिंह/असफाक कुरैशी

(सोनभद्र) बीजपुर मंगलवार को हवन, आरती, कन्या पूजन, भंडारे के साथ-साथ भक्ति गीतों के साथ महानवमी का पर्व इलाके में सकुशल संपन्न हो गया वही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बीजपुर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मी इलाके में भ्रमण करते नजर आए इलाके के मां आदिशक्ति के दरबार में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ी रही अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धावान भक्त मां के दरबार में विधि विधान शिव पूजन अर्चन कर शीश नवाया और समाज कल्याण के लिए आरजू मिन्नत की बकरिहवा, सेवकाडाड़, जरहां, पिंडारी, झिलों , खम्हरिया, रजमिलान, महुली, एनटीपीसी कॉलोनी, बिजपुर बाजार, मां दूधईया देवी पुनर्वास , आदि समेत क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में तरह-तरह के भक्ति गीतों के साथ श्रद्धा भक्ति आस्था से साक्षात धरा पर उतरी मां दुर्गा चरणों में शीश नवाया आकर्षक ढंग से सजे पूजा पंडालों में हो रहे हवन कन्या पूजन आरती भक्ति गीतों व मां के जयकारों की गूंज से इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया पूजन के पश्चात पूजा समिति के आयोजकों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने बीजपुर बाजार के जसवंत सिंह विनोद गर्ग व पुनर्वास मां दूधईया के रामप्रवेश गुप्ता ,शिवधारी गुप्ता, कमलेश गुप्ता, परशुराम पाल, राजेश सिंह, प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता आदि श्रद्धालु भक्त लगे रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button