(यू पी एल) रिंहद के द्वारा 27 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बग्घा सिंह ब्यूरो चीफ /असफाक कुरैशी
बीजपुर/सोनभद्र यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड (यू पी एल) रिंहद के द्वारा 27 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर आवासीय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि रिंहद इकाई के प्रमुख सीएसके दुबे ने केक काट कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने यूपीएल के चेयरमैन दिलीप पटेल, निदेशक एच आर एनटीपीसी के और मुख्य कार्यकारी अधिकारी,यूपीएल श्री शीतल कुमार का शुभकामना संदेश को पढ़ कर बताया।और अपने सम्बोधन में आवासीय प्रबंधक ने अपने सभी कर्मचारियों को यूपीएल को इस ऊंचाई तक लाने के लिए सभी को बधाई और भविष्य में समयबद्ध तरीके से काम करने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम का संचालन अपर प्रबंधक सुशील आर्या ने किया।और एस कुंडू एवं मनोज कुमार ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इस अवसर पर रजनीश कुमार ,मुरलीधर शर्मा , सौरभ कुमार सिंह ,मनोज सिंह ,रविन्द्र लाल , श्रवण कश्यप आदि के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित रहे ।