अनियंत्रित रोडवेज बस के चपेट में आने से किशोरी की मौत ।

मुस्तकीम खान
करमा सोनभद्र अनियंत्रित रोडवेज बस के चपेट में आने से किशोरी की मौत ।
करमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को सड़क दुर्घटना में किशोरी की मौत हो गई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के पगिया माइनर पर भरु हा गांव के समीप गुरुवार को सुबह लगभग सात बजे पूजा उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्री सुरजन मौर्य जीएनएम (नर्सिंग)की पढ़ाई करने के लिए रावर्ट्सगंज सांई हॉस्पिटल में प्रतिदिन की भांति घर से सड़क पर गाड़ी पकड़ने के लिए जा रही थी कि अचानक मिर्जापुर से रावटसगंज की ओर तेज गति से आ रही रोडवेज की चपेट में आ गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई । आनन-फानन में परिवार निजी साधन से जिला अस्पताल के लिए ले गए जहां उपचार के दौरान पूजा की मौत हो गयी पीएम के लिए शव को मर्चरीहाउस में रख दिया गया है थाना ध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना रोडवेज बस से हुई मामला दर्ज कर लिया गया है।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है घटना से परिवारजनों में कोहराम मच गया है।