राबाइका दुद्धी में छात्राओं ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

रवि सिंह
दुद्धी/सोनभद्र| स्थानीय कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में शनिवार को स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ श्वेता सिंह के संरक्षण में विज्ञान का प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय की जूनियर और सीनियर वर्ग की छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने अपने प्रोजेक्ट और मॉडल प्रस्तुत किया|प्रदर्शनी में पर्यावरण और पृथ्वी के संरक्षण को लेकर कुल 12 प्रोजेक्ट और माडल प्रस्तुत किए गए। जिसमें सीनियर वर्ग से पर्यावरण और स्वास्थ्य शीर्षक से दीपाली सिंह,शीला मिश्रा और भूकंप संकेतक शीर्षक से श्रेया सिंह,मंदाकिनी सिंह ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया वही क्लीन और ग्रीन सिटी शीर्षक से से प्राची,भूमिका,निशा और स्नेहा टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग से ज्वालामुखी शीर्षक प्रोजेक्ट से पम्मी सोनी,शुभी और एकता की टीम ने प्रथम जबकि उसी शीर्षक से अनामिका शाक्या और जागृति की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओ द्वारा प्रोजेक्ट और माडल से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए जिस पर छात्राओं ने बेबाकी से जबाब दिया |निर्णायक की भूमिका में विद्यालय से विज्ञान वर्ग के वरिष्ट प्रवक्ता राधेश्याम, विज्ञान प्रभारी डॉ रीतिका श्रीवास्तव,नेहा,सौरभ पाण्डेय और बाबू लाल शर्मा रहे। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ श्वेता सिंह और शिक्षक व शिक्षिकाये और छात्राएं उपस्थित रही|