सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं को दी गई यातायात की जानकारी ||

सेराजुल होदा,
दुद्धी/सोनभद्र | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज मे कस्बा इंचार्ज संजय सिंह द्वारा कॉलेज में मौजूद छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई | प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ने आज मंगलवार को सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस ,हेलमेट एवं महिला अपराध के रोकथाम तथा साइबर क्राइम से होने वाली लगातार घटनाओं से छात्र /छात्राओं को अवगत कराया | उन्होंने आगे कहा कि कोई भी छात्र टैंपू अथवा पिकअप द्वारा लटककर सफर ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी | आपका जीवन बहुमूल्य है इसलिए आप लोग यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें | इस मौके पर सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव ,अध्यापक आदर्श तिवारी, अध्यापक राकेश तिवारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे |